Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ट्विटर से शासन-प्रशासन तक पहुंचाई मांग, भीषण गर्मी में भी जारी संविदा कर्मचारियों की हडताल

ट्विटर से शासन-प्रशासन तक पहुंचाई मांग, भीषण गर्मी में भी जारी संविदा कर्मचारियों की हडताल
देवास। 
भीषड़ गर्मी में 43 डिग्री के पारे में भी सोमवार को हड़ताल संविदा कर्मचारी हड़ताल बैठे रहे और ट्विटर अभियान चलाया।  एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में आयोजित  अनिश्चित कालीन हडताल अंतर्गत तपती धूप में ट्विटर अभियान के जरिए शासन-प्रशासन और जन-जन तक अपनी बात पहुंचाई। संंघ प्रदेश संयोजक विजय ठक्कर हडताल के दौरान धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों का मनोबल बढाया। साथ ही संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में शांतिपूर्ण ओर अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश। श्री ठक्कर ने कहा कि एक तरफ शासन द्वारा रेगुलर वाले को 55 प्रतिशत डीए और दूसरी तरफ संविदा स्वास्थ्य को दिया था एमडी एनएचएम द्वारा वो भी छीन लिया गया। यह शासन की दोहरी नीति बहुत ही खराब है। जब काम एक, पद एक लेकिन सैलरी और सुविधा अलग-अलग, अब मप्र संघ के आव्हान में 2 मई को समस्त एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम भोपाल का घेराव करेंगे। अगर मागे नहीं मानी गई तो, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।* संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग है कि विभाग में रिक्त पदों पर संविलियन किया जाकर, नियमित किया जावे। पूर्व से दी जा रही सुविधाओं में ई. एल. एवं मेडिकल को पृथक कर दिया है। अनुबंध प्रथा को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया गया है। अप्रेजल जैसी कुरीति को यथावत रखा गया है। सेवा निवृत्ति की आयु में 65 वर्ष से घटाकर 62 वर्ष किया गया है। एन.पी.एस., ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा एवं डी.ए. की सुविधा से वंचित रखा गया है। शासन द्वारा समकक्षता (वेतन विसंगति) का निर्धारण गलत तरीके से किया गया है, जिसमें पुन: विचार कर संशोधन किया जावें। निष्कासित सपोर्ट स्टॉफ एवं मलेरिया एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...