नेशनल में सृजनिका लोखंडे ने हांसिल किया गोल्ड मेडल
देवास। हिन्द फौज सैनिक सृजनिका लोखंडे ने नेशनल में गोल्ड मेडल हांसिल किया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में 21 से 26 अप्रैल तक आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिन्द फौज सैनिक सृजनिका लोखंडे ने 400मीटर रेस में गोल्ड मेडल एवं 4*100 मीटर रिले रेस में ब्रोन्ज मैडल जीतकर मध्यप्रदेश एवं देवास जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर हिन्द फौज के सभी खिलाडिय़ों ने उनका जोरदार स्वागत कर पुष्पमाला से सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन संरक्षक विकास गिरी, अध्यक्ष अश्विन पागनिश, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल एवं हिन्द फौज संचालक सुरेश शर्मा, कुमेर सिंग वर्मा, दिपिका बोरीवाल, अजय दायमा, आरती दयमा, ललित द्विवेदी, श्रीजा अग्रवाल, सीमा गिरी, खूशबू पागनिस, ताषिन शेख, अजय व्यास, अरुण शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, चंद्रकांत जगताप, अल्का जगताप, अमित ओझा, रीना पटेल, नलिनी कालेलकर, पंकज जासवाल पुनित गिरी, नीलू सक्सेना, सोहन सिंग दरबार एवं सोहनसिंग चौहान सहित नेशनल एवं स्टेट खिलाडी राजू, विशाल, तनु, पुनम, रूपाली, मुस्कान, मिकदात आदि पदाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments