स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जल मंदिर का शुभारंभ,,,
अमलतास के सहयोग से किया महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
देवास। लघु उद्योग भारती हर वर्ष अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य अखिल भारतीय स्तर हर इकाई कुछ न कुछ सेवा कार्य करती है। देवास इकाई ने इस वर्ष जल मंदिर और महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसके अंतर्गत जल मंदिर का शुभारंभ उज्जैन रोड पर किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती देवास के बालाराम परमार, क्रीड़ा विभाग के सुदेश सांगते, विभाग संघ संचालक मा. अजय गुप्ता, प्रान्त सहसंयोजक पर्यावरण गतिविधि मा. कैलाश चंद्रावत उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री परमार ने कहा की प्यासे लोगों के लिए जलमंदिर का निर्माण कर लघु उद्योग भारती ने पुण्य का कार्य किया। श्री गुप्ता ने कहा कि आज वर्तमान में लोग आरओ का पानी पीते है जिसमे सारे मिनरल्स खत्म हो जाते हैं, लेकिन मटके का पानी हमें निरोगी रखता है। श्री चंद्रावत और श्री सांगते ने इस कार्य के लिए टीम को बधाई दी।
साथ ही अमलतास अस्पताल के सहयोग से महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न यूनिट से महिला स्टॉफ और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों का परीक्षण किया। परीक्षण शिविर में अमलतास के सीईओ डॉ. जगत रावत ने कहा कि इस प्रकार के पुनीत कार्य में अमलतास हमेशा लघु उद्योग भारती के साथ है। हम आगे भी भविष्य गंभीर बीमारियों के शिविर आयोजित करते रहेंगे।
इस अवसर पर समीर मूंदड़ा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सतीश मुकाती प्रदेश सह सयुक्त मंत्री, महिला इकाई से अध्यक्ष रचना तलाटी, सचिव किंशु गुप्ता, सारिका मुकाती, सारिका राय, पुरुष इकाई से अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, सचिव विजेंद्र उपाध्याय, संजय तलाटी, भरत चौधरी, विनय कावले, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजय कारपेंटर ने दी।
0 Comments