देवास। हज यात्रा पर रवाना हुए लोहारी के हज यात्री अजीज भाई, आबेदा बी, नवाब भाई, गनी भाई, मुन्नी बी का सरपंच यूनियन संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी ठाकुर मोहनसिंह चंदाना के नेतृत्व में पुष्प मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई। श्री चंदाना ने इस दौरान कहा, कि हज यात्रा पर जाना बड़ा ही पुण्यमयी कार्य है। समय निकालकर प्रत्येक मुस्लिम भाई को हज यात्रा पर अवश्य जाना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह तंवर, जयपालसिंह पवार, शैतानसिंह पवार, नंदकिशोर कलमोदिया सहित समाजसेवी उपस्थित थे।
0 Comments