Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शिप्रा शुद्धिकरण के लिए दो माह का विशेष अभियान चलाये – कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह,,आयुष्‍मान कार्ड कार्य में प्रगति नहीं होने पर सभी बीएमओ की एक-एक और नोडल अधिकारी की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी नोटिश जारी करने के निर्देश,,कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

शिप्रा शुद्धिकरण के लिए दो माह का विशेष अभियान चलाये – कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह,,
आयुष्‍मान कार्ड कार्य में प्रगति नहीं होने पर सभी बीएमओ की एक-एक और नोडल अधिकारी की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी नोटिश जारी करने के निर्देश,,

कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

 देवास (शकील कादरी) कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह नगर निगम देवास और जनपद पंचायत देवास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिप्रा शुद्धिकरण के लिए दो माह का विशेष अभियान चलाये। देवास जिले में जितने भी क्षेत्र में शिप्रा नदी बहती है, उन सभी जगहों पर शिप्रा शुद्धिकरण अभियान चलाकर एक-एक प्लास्टिक का कचरा उठाएं। शिप्रा में मिलने वाले नालों को बंद करवाएं। नगर निगम की टीम शिप्रा शुद्धिकरण में लग जाये, शिप्रा शुद्धिकरण में श्रम दान के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों को आमंत्रित करें। सभी विभागों का अमला भी बारी-बारी से जाए और शिप्रा शुद्धिकरण कार्य में श्रम दान करें।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि वन क्षेत्र में आग लगने की तुरंत जानकारी के लिए वन विभाग द्वारा एफएसआई पोर्टल बनाया गया है। जिससे क्षेत्र में कही पर भी आग लगने पर तुरंत अर्लट मैसेज आता है। एफएसआई पोर्टल पर सरपंच, पंच, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, कृषि विभाग के अधिकारियों के पंजीयन कराये, जिससे आग लगने पर इनको तुरंत अलर्ट मैसेज मिल जायेगा।  

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक की जांच करें। जिले में कहीं पर भी नकली बीज, कीटनाशक नहीं बिकना चाहिए। कृषि विभाग नरवाई के संबंध में कार्य योजना बनाएं, अगले साल तक हर ग्राम पंचायत में दो स्‍ट्रॉ रीपर पहुंचना चाहिए, कृषि और आत्मा विभाग किसानों को नरवाई के दुष्‍परिणामों के संबंध में जागरूक करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिदिन नरवाई जलने की सूचना मिलती है। नरवाई जलाने वालों पर दंड की कार्रवाई करें।

 कलेक्‍टर श्री सिंह ने सार्थक ऐप के माध्‍यम से उपस्थित नहीं लगाने वाले प्रोफेसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए बनाये जा रहे आयुष्‍मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्य में प्रगति नहीं पाये जाने पर सभी बीएमओ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने संबंधित नोटिस जारी करने और नोडल अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता की दो वेतन वृद्धि रोकन संबंधी नोटिश जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। कलेक्‍टर सिंह ने जिले में एंबुलेंस कितनी चल रही है, एजेंसी काम कर रही है या नहीं इसकी जांच के निर्देश भी दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने टीएल बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारी श्री पंकज शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

  कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिले में संचालित “जल गंगा संवर्धन अभियान” की जानकारी ली।  उन्होंने जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत विभिन्‍न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं। कार्य के पूर्व की फोटो और कार्य के बाद की फोटो रखें। अभियान के तहत तालाबों के लिए जगह चिन्हित करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा पथ समग्र विकास कार्य योजना में जिले में नर्मदा किनारे किए जाने वाले कार्यों को चिन्हित कर योजना बनाएं। देव संवर्धन अभियान के तहत जिले में मजरे टोले जहां पर पहुंच मार्ग नहीं है वहां पर खेत सड़क, सुदूर संपर्क सड़क बनाने के लिए उन्हें चिन्हित करें और सुदूर संपर्क सड़क के प्रस्ताव बनाएं।

 कलेक्‍टर श्री सिंह ने अमृत संचय/रूप टॉप कार्यों की जानकारी लेकर हर पंचायत में रिचार्ज सॉफ्ट बनाने और जल जीवन मिशन की संरचनाओं के पास अमृत संचय के तहत रिचार्ज  सॉफ्ट बनाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल अभियान के तहत अच्‍छा कार्य हुआ है, इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जा जाए। सभी शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण दें। ई कंटेंट के लिए सिलेबस बनाएं। टीचिंग क्वालिटी को इंप्रूव करें, शिक्षकों को ट्रेनिंग दे।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने उपार्जन कार्य की समीक्षा कर उपार्जन एवं भंडारण की जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि उपार्जन केन्‍द्रों पर समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें आ रही है। इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। समय पर नहीं आने वालों पर कार्रवाई करें। उपार्जन किए गए गेहूं समय पर ट्रांसपोर्टेशन करें। कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों से राशन प्राप्‍त करने वाले शतप्रतिशत हितग्राहियों ईकेवाईसी 30 अप्रैल के पूर्व तक कर लें। हितग्राहियों के ईकेवाईसी लिए मेरा ई केवाईसी एप भी बनाया गया है। जिसके माध्‍यम से हितग्राही स्‍वयं अपनी ईकेवायसी कर सकता है।

कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्‍पलाइन में लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर विभाग के अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। सीएम हेल्‍प लाइन पर कोई भी शिकायत नोट अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत का निराकरण करें।  कलेक्टर सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस, मंत्री प्रकोष्‍ठ के आवेदनों की समीक्षा पर समयावधि में आवेदनों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...