Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में ग्रीष्मकालीन शिविर प्रारंभनई शिक्षा नीति के अंतर्गत रोजगार की दी जाएगी जानकारी

शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में  ग्रीष्मकालीन शिविर प्रारंभ
नई शिक्षा नीति  के अंतर्गत रोजगार की दी जाएगी जानकारी
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में  बच्चों के लिए मंगलवार को ग्रीष्मकालीन शिविर प्रारंभ किया गया।प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम  केअतिथि पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष श्री गंगा सिंह सोलंकी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय सोलंकी ,बीआरसी श्री किशोर वर्मा, जन शिक्षक श्री सुरेंद्र राठौर एवं  जन शिक्षक श्री आतिश कनासिया, फ्यूचर आईएएस अकादमी के संचालक कमल सिंह तंवर एवं प्रीति मैडम थी । अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार के श्रीमती प्रियंका गौड़ ,श्रीमती शकुंतला मालवीय ,श्रीमती नाजमा खान ने किया। श्री गंगा सिंह सोलंकी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से बच्चे शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार से विकसित होंगे। श्री अजय सोलंकी ने कहा कि से शिविर व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत जरूरी होते हैं। श्री किशोर वर्मा ने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार के रोजगार की शिक्षा भी दी जाएगी। सभी बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के लिए स्टेशनरी  एवम आइसक्रीम  प्रदान की गई सभी अतिथियों ने विद्यालय की रोबोटिक लैब एवं सोलर पैनल से चलने वाली टीवी का अवलोकन किया । शिविर 10 जून तक चलेगा।इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता एवं घर के सदस्य भी भाग ले सकेंगे। । शिविर का समय प्रातः 8 से 10 तक रहेगा। इसमें  कैरम ,शतरंज, लूडो, ताइक्वांडो, कराटे,बागवानी, मेहंदी , रंगोली,चित्रकला, बेलून डेकोरेशन,खिलौने बनाना, आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  ।  शिविर में समय-समय पर विभिन्न क्षेत्र के प्रशिक्षित व्यक्ति  बच्चों को रोजगार की जानकारी देंगे।  कैंप का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएंगे और  खेल के साथ नई शिक्षा नीति के अंतर्गत रोजगार के अवसर भी पहचानेंगे और स्वावलंबी बनेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...