देवास। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास ईकाई ने 24 अप्रेल गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में चाणक्यपुरी स्थित राम मंदिर में दो मिनट का मौन रख मोमबत्ती जला कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एबीकेएम के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, महिला जिलाध्यक्ष सीता श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अनुपमा श्रीवास्तव, सुनिता निगम, जितेंद्र श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, अंशा कुलश्रेष्ठ, ममता श्रीवास्तव, नेहा कुलश्रेष्ठ, राजेश सक्सेना, अजय श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, महेंद्र निगम आदि उपस्थित हुए।
0 Comments