देवास। देवास जिला रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जाधव ने बताया कि 26 से 27 अप्रैल 2025 तक पी जी कॉलेज मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर रॉलबॉल चौंपियनशिप मे देवास जिले की टीम जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। सीनियर वर्ग में देवराज सांगते कप्तान, तन्मय मेहता, आयुष, उत्सव, अक्षत, शिवा, तथा जूनियर वर्ग के लिए ध्रुव चौहान कप्तान, कुशाल उपकप्तान, शिवांश, वेदांत, मयूर, तरुण, यश, कृष्ण, धु्रव, शामिल हैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी वेस्ट जोन राष्ट्रीय चौंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधत्व करेंगें जो सीकर राजस्थान में 17 से 18 मई 2025 में सम्पन्न होंगी। खिलाडि़यों को प्रोत्साहन स्वरूप रोलबॉल यूनिफार्म का वितरण देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष गुप्ता द्वारा किया गया एवं खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं। संचालन सैंडी स्केटिंग एकेडमी के मुख्य कोच देवराज सांगते ने किया। चयनित खिलाडि़यों को देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, जिला रोलबॉल चेयरमैन एवं जिला ओलम्पिक एसोसिएशन सचिव अनवर खान, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन सचिव हेमेंद्र निगम (काकू), जिला ओलम्पिक एसोसिएशन कोषाध्यक्ष विशाल यादव, जिला साइकिलिंग उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी विशेष अतिथि, उपाध्यक्ष गौरव कदम, सचिव पवन यादव, सह सचिव पावन पाटिल, सैंडी एकेडमी सदस्य अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, सुनील मालवी, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सूरज वामनिया, विशाल सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, साक्षी चौहान, निखिल सिंह, ऋतुराज सिंह, हार्दिक मंडलोई, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, हरिप्रिया यादव, भावना गुर्जर, कुमकुम सोलंकी, हिमांशु शर्मा, वरुण कुशवाह, जतिन लौट, सक्षम सिकरवार, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments