देवास। इस भीषण गर्मी में मूक जीव पक्षियों को दान एवं पानी उपलब्ध कराने हेतु भारत विकास परिषद शाखा देवास द्वारा स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में पक्षियों हेतु पानी पीने के लिए सकोरे एवं उनके भोजन के लिए बाजरा के दाने गार्डन में रखकर बेजुबान जानवरों को पानी एवं भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया। कार्यक्रम में परिषद की अध्यक्ष मीना राव, सचिव अंतिम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शालिनी चव्हाण, सदस्य बबलू राव, विक्रम आप्टे, संजय तलाटी, रचना तला टी, वृशाली आप्टे, सारिका मुकाती, रोमिंत गोयल, विशाल गोयल, भारत सिंह मालिक, आराधना मालिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी कीर्ति चव्हाण ने दी।
0 Comments