देवास। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई। इस घटना से समूचा देश स्तब्ध ओर शोक मग्न है। देशभर में इस घटना से आक्रोशित जन साधारण में इस आतंकवादी घटना की कड़ी आलोचना करतेे हुए शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस आतंकवादी घटना के विरूद्ध रोष व्यक्त करते हुए शरद पाचुनकर मित्र मंडल सायंकाल तहसील चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मोमबत्ती जलाकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आतंकवादी और उन्हें पालन पोषण करने वाले पाकिस्तान पर कड़े प्रहार करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी, भाजपा अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, दिलीप बांगर, इंदरसिंह ठाकुर, भगवानसिंह चावड़ा, परमानंद द्विवेदी, कवि देवकृष्ण व्यास, सुनील सिंह ठाकुर, मतीन एहमद शेख, महेेन्द्रसिंह वर्पे, आप पार्टी के सुनीलसिंह ठाकुर, अनिलसिंह बैस,मोहन पारिक, राधेश्याम सोनी, दीपक कर्पे, मांगीलाल विजयवर्गीय, राजेश राठौर, राजेश यादव, अमित तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन श्याम पाटिल ने किया तथा आभार पूर्व महापौर शरद पाचुनकर ने माना।
0 Comments