जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह की अध्यक्षता आयोजित हुई
------------
जनपद पंचायत देवास की शेष ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
------------
06 मई तक दावा आपत्ति, 10 को दावा आपत्ति का निराकरण, 16 मई को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा
------------
नाम जुडवाने एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन के लिए फार्म ER-1, विलोपन के लिए ER-2, संशोधन के लिए ER-3, अपील के लिए ER-4 फार्म
देवास, 29 अप्रैल 2025/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों में रिक्त सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य की ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची अर्हत्ता दिनांक 01 जनवरी 2025 की स्थिति में पुनरीक्षित किए जाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
बैठक में बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2025 के लिए जनपद पंचायत देवास की शेष ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। बैठक में बताया गया कि जनपद पंचायत देवास में 96 ग्राम पंचायत है, जिसमें से 06 ग्राम पंचायतों गदईशापिपल्या, मुण्डाहेडा, जवासिया, सुनवानीगोपाल, पंथमुण्डला और सुतली में माह फरवरी 2025 में नामावली पुनरीक्षित की गई है। जनपद पंचायत देवास की शेष 90 ग्राम पंचायतों में पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अनुसार फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अप्रैल को किया गया। 29 अप्रैल से 06 मई तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। 10 को दावा आपत्ति का निराकरण किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 16 मई 2025 को होगा।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित मतदान केन्द्र में प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किये गये है। जिनके द्वारा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। पंचायत क्षेत्र में मतदाता नामावली में नाम जुडवाने एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन के लिए फार्म ER-1, विलोपन के लिए ER-2, संशोधन के लिए ER-3, अपील के लिए ER-4 फार्म भर सकते है।
0 Comments