देवास। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी तथा विभागीय अधिकारियों को म.प्र. नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्रसिह सोलंकी तथा प्रदेश सचिव हरेन्द्रसिह ठाकुर, देवास जिलाध्यक्ष अशोक देशमुख, देवास ईकाई अध्यक्ष विकास शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने नगरीय निकायों के अधिकारी, कर्मचारियों को सातवें वेतनमान अनुसार गृहभाडा भत्ता देने, निकायों के मृतक के आश्रितों कों मृत्यु अनुग्रह राशि 50 हजार के स्थान पर शासकीय कर्मियों की भांति 1 लाख 25 हजार देने एवं निकाययों मे वर्ष 2007 से 1 सितम्बर 2016 तक के समस्त संवर्गो के दैनिक वेतन भोगियों को विनियमितीकरण का लाभ दिये जाने संबंधि ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस संबंध मे कर्मचारी संगठन के सभी प्रदेश, जिला एवं इकाई अध्यक्षों द्वारा उक्त मांगों का शीघ्र निराकरण करने तथा सितम्बर 2016 तक के दैनिक वेतन भोगियों का विनियमितीकरण (स्थाईकर्मी) करने का अनूरोध किया।
0 Comments