Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की बडी कार्यवाही,,, 2024 मे घटित जघन्य अपराघ में फरार एवं इनामी आरोपी को 1200 किलोमीटर दूर से पुलिस ने किया गिरफ्तार,,ऑपरेशन हवालात” के तहत लंबे समय से फरार चले रहे आरोपियों की लगातार धरपकड की जा रही है

ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की बडी कार्यवाही,,,
 2024 मे घटित जघन्य अपराघ में फरार एवं इनामी आरोपी को 1200 किलोमीटर दूर से पुलिस ने किया  गिरफ्तार,,
ऑपरेशन हवालात” के तहत लंबे समय से फरार चले रहे आरोपियों की लगातार धरपकड की जा रही है

 देवास: पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया की 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है । 
इसी अनुक्रम में दिनांक 13.10.2024 को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत आरोपी रूपक चौधरी उर्फ रूपक क्रांति पिता केदार चौधरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम लुकईया थाना चंदवा जिला लातेहार झारखण्ड द्वारा मैनाश्री कालोनी में रहने वाले विश्वास पिता जीवन केरकेट्टा उम्र 55 साल निवासी 36 मैना श्री पार्क कालोनी देवास की पत्नि कांता बाडा के साथ मिलकर विश्वास केरकेट्टा की हत्या कर फरार हो गया था । रिपोर्ट पर से थाना सिविल लाईन पर अपराध क्रमांक 597/2024 धारा 103(1)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त आरोपी विगत 06 माह से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री रोहित पटेल के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी । 
    दिनांक 27.04.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली कि फरार इनामी आरोपी को जिला लातेहार झारखण्ड में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक फरार इनामी आरोपी को 1200 कि.मी. दूर जिला लातेहार झारखण्ड  से गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय देवास के समक्ष पेश किया । 
   उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक   05 वर्ष के 179,10 वर्ष के 173,15 वर्ष के 16 एवं 15 वर्ष के अधिक के 11 कुल 379 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 80,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:- रूपक चौधरी उर्फ रूपक क्रांति पिता केदार चौधरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम लुकईया थाना चंदवा जिला लातेहार झारखण्ड जिसका आपराधिक रिकार्ड
अपराध क्रमांक धारा थाना चंदवा 21/18 341,323,504,498-ए,34 भादवि,, थाना चंदवा 190/2023 385,387,34 भादवि एवं 25(1-बी),26,35 आर्म्स एक्ट
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल,उनि यश नाईक,प्रआर.
संतोष रावत सायबर सेल प्रआर.सचिन चौहान,आर योगेश कदम,आर.युवराज,सोनू कुमार,भरत भाटी पुलिस लाईन की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...