बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 में देवास जिले के मलखंभ खिलाड़ी देवेंद्र पाटीदार ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता-------------
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी देवेंद्र पाटीदार को दी बधाई
देवास, 09 मई 2025/ बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 में देवास जिले के विकासखंड टोंकखुर्द के ग्राम लसूडिया कुलमी के मलखंभ खिलाड़ी देवेंद्र पाटीदार ने पोल मलखंभ में स्वर्ण पदक, हैंगिंग मलखंभ में स्वर्ण पदक, ऑल राउंड मेंस व्यक्तिगत में स्वर्ण, रोप मलखंब में रजत पदक, और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक अर्जित किया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी देवेंद्र पाटीदार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि देवास जिले के खिलाड़ी देवेंद्र ने अनुशासन, परिश्रम और समर्पण का परिचय देते हुए प्रदेश और जिले का गौरव बढ़ाया है। आने वाले दिनों में वे और अधिक पदक जीतकर देवास जिले और प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 का आयोजन 04 से 15 मई 2025 तक बिहार के विभिन्न शहरों – पटना, राजगीर, भागलपुर, गया और नई दिल्ली में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का 229 सदस्यीय दल भाग ले रहा है, जिसमें 176 खिलाड़ी और 53 सहयोगी स्टॉफ शामिल हैं।
0 Comments