श्री गुजराती रामी माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन 33 नवयुगल बंधे परिणय सूत्र मे
देवास। अक्षय तृतीया पर श्री गुजराती रामी माली समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सादगी पूर्वक हर्षोल्लास और पारम्परिक रूप से सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे 33 नवयुगल जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे। समिति अध्यक्ष दिलीप बारोड, कोषाध्यक्ष कैलाश पडियार, सह-कोषाध्यक्ष रामेश्वर चौहान, समाज अध्यक्ष मुकेश गोयल ने पुरे सम्मेलन की व्यवस्था देखी। सम्मेलन मे विशेष आकर्षण के रूप में वरमाला के लिए अलग से एक सुंदर मंच (स्टेज) तैयार किया गया था, जिसे पारंपरिक सजावट से भव्य रूप से सजाया गया। साथ ही पायरो की व्यवस्था भी की गई। मंच पर अलग-अलग क्रमबद्ध तरिके से वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। समाज की एकता, सहयोग और परंपरा को दर्शाने वाला यह आयोजन न सिर्फ नवविवाहित जोड़ों के लिए वरदान साबित हुआ, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी बना। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की गई। विवाह समारोह में संस्था युवा देवास दर्शन द्वारा जलपान एवं महादेव ऑप्टिकल के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर की विशेष व्यवस्था की गई। सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम आचार्य श्री पवन जी पंडित द्वारा विधि विधान से सम्पन्न करवाया गया। इस समारोह मे प्रदेशभर से बड़ी संख्या मे समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण कार्यकारिणी एवं समाज के सभी साथियों सहित दानदाताओं का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments