श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप का 36 वाँ मासिक सिंगिंग कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न
देवास:नए उभरते कलाकारों को उचित मंच देकर प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने वाले संस्था श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप का 36 वाँ मासिक सिंगिंग कार्यक्रम दिनांक 25 मई को 3 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रुप के जन्मदिन के रूप में चामुंडा पैलेस में आयोजित किया गया

जिसमें अनेकों अनेक संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई, और सभी कलाकारों को गिफ्ट भी वितरित किए गए और इसमें अधिक कार्यक्रम में उपस्थित होने पर 5 गिफ्ट अलग से दिए गए जिसमें पहले नंबर पर विनोद चौहान दूसरे नंबर पर संतोष भोसले तीसरे आरती पटेल चौथे नम्बर ऊषा धोते और पांचवे नम्बर पर विशाल फटे को सम्मानित किया गया,

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीहरि म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मुस्कान राठौर ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया था इसमें अधिक से अधिक प्रस्तुति देते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों का सदस्यों का आभार श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया ने माना !
0 Comments