हबीब शेख हुए शासकीय सेवा से सेवानिवृत संस्था ने दी भावभीनी बिदाई
देवास। स्थानीय शासकीय उमावि शिप्रा के शिक्षक आदिल पठान ने बताया कि संस्था के विज्ञान शिक्षक हबीब शेख की शासकीय सेवा में अर्द्ध वार्षिकी आयु पूर्ण होने पर संस्था ने एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी बिदाई दी। हबीब शेख ने शासकीय सेवा में अपनी सेवाएं 1988 से शासकीय उमावि भौंरासा से प्रारंभ कर ,1994 से शासकीय उमावि शिप्रा में, 2008 से 2017 तक श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक देवास और 2017 से 30 अप्रैल 2025 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिप्रा में पदस्थ रहकर सेवानिवृत हुए। श्री शेख ने अपनी स्कूली शिक्षा शासकीय उमावि शिप्रा से ही प्राप्त की। शिप्रा में अपने 14 वर्ष के सेवाकाल में विविध कार्य करवाए हैं जिसमें शाला में दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य करवाया जिससे छात्रों को अध्यापन में सुविधा हो रही है ।श्री शेख स्काउट ,शाला विकास कार्य, जनगणना आदि में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अनेक बार पुरस्कृत भी हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नारायण विद्या मंदिर क्रमांक के प्राचार्य के के मिश्रा एवं पटारिया नजदीक हाई स्कूल के प्राचार्य अर्जुन मालवीय एवं मिर्जा मुशाहिद बैग उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा हबीब शेख को शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 37 वर्षों के कार्यकाल में श्री शेख ने समर्पित एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य किया है संस्था एवं छात्र हित में कार्य करने के लिए यह हमेशा अग्रणी रहे हैं ,उनके आगामी जीवन के लिए हम सभी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने हबीब शेख की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सभी कार्यों को तत्परता से पूर्ण किया है हमेशा वह सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों में सलंग्न रहे हैं। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 प्राचार्य के के मिश्रा ने अपने उद्बोधन में श्री शेख के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया एवं आभार रजनीश मलतारे ने माना । इस अवसर पर कैलाश सोनी,फारुख शेख सोनकच्छ, सलीम शेख, नीलिमा शाह, साबिर शेख, रितेश कौशल, जीतू मालवीय, अर्जुन सिंह बेस, प्रदीप भाटी, राजेश बरना, मुक्ता शर्मा राजकुमार पटेल, बाबूलाल पटेल, राजेश यादव, रेणुका राठौर, कोमल चौधरी, जावेद पठान, विशेष बैरागी, श्रीमती सोनी, आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
0 Comments