देवास। अक्षय तृतीया पर गवली (यादव) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शासकीय केपी कॉलेज में आयोजित हुआ। जिसमें आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पार्षद रामदयाल यादव एवं पूर्व पार्षद अर्जुन यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गवली यादव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। इस विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम यादव सीहोर शामिल हुए। साथ ही देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, सभापति रवि जैन सहित शहर के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिए। सामुहिक विवाह के पहले दुल्हा दुल्हनों की बनोरी बैंड़ बाजों के साथ निकाली गई। जिसमें दूल्हे घोड़ी पर और दुल्हनें कार में सवार होकर निकली। इसके साथ ही समाज की अनोखी पहल देखने को मिली जहां पर वर वधु के द्वारा पौधा रोपण भी कराया गया। इसके साथ ही समाज के अध्यक्ष नत्थू लाल यादव, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष रमेश यादव, उपाध्यक्ष हरजू यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments