समर कैंप जैसे आयोजनों से बच्चों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणा मिलती है -- रायसिंह सेंधव
सतपुड़ा एकेडमी में किया जा रहा है समर कैम्प का आयोजन
देवास । संस्था द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन कर बच्चों को विविध कलाओं व खेलों का प्रशिक्षण दिया जाना एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार के शिविर बच्चों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं वैभव विहार शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव ने कही। वे मक्सी रोड स्थित तुलजा विहार कॉलोनी में संचालित सतपुड़ा एकेडमी द्वारा आयोजित समर कैंप के अवलोकन अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री सेंधव ने समर कैंप में भाग ले रहे प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनके प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षकों से भी चर्चा की। सतपुड़ा एकेडमी में चल रहे इस समर कैंप में खो-खो, फुटबॉल, थ्रो बॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट, स्केटिंग, कराते, संगीत, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, सिलाई-कढ़ाई, चित्रकला, ज्वेलरी मेकिंग, मेंहदी, लेखन आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। श्री सेंधव ने कहा कि ऐसे शिविर न केवल छात्रों की रुचियों को पहचानने में सहायक होते हैं, बल्कि उन्हें अनुशासन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और आने वाली पीढ़ी को मजबूत आधार प्रदान करती है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी ।
0 Comments