Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अस्मिता पेंचक सिलाट वूमेंस लीग के लिए टीम रवाना

अस्मिता पेंचक सिलाट वूमेंस लीग के लिए टीम रवाना
देवास। नवी मुंबई में आयोजित अस्मिता पेंचक सिलाट नेशनल जूनियर वूमेंस लीग दिनांक 1 से 4 मई 2025 को क्रिस्ट अकादमी नवी मुंबई में आयोजित हो रही है जिसमें मध्य प्रदेश  टीम की बालिका भाग लेगी। टीम के जाने के पूर्व पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, दीपेश कानूनगो  पार्षद, मध्य प्रदेश के महासचिव अभय श्रीवास ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं  दी।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु वैष्णवी झाला, वैष्णवी सूर्यवंशी, महिमा पटेल, जान्हवी सरकार, खुशी कौशल, हर्षिल पटेरिया,सारिका देवड़ा,प्रतिज्ञा अग्रीरवाल,स्नेहा ठाकुर, सभी देवास,पूर्वंशी विरहे इंदौर,सलोनी पांछे बालाघाट आदि रवाना हुए। सभी खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग समूह में भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...