Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नगर निगम देवास शहर में अवैध होर्डिंग और एबी रोड पर हो रहे अतिक्रमण हटाये – कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह,,क्षिप्रा नदी के आसपास से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर पौधरोपण करें,,कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

नगर निगम देवास शहर में अवैध होर्डिंग और एबी रोड पर हो रहे अतिक्रमण हटाये – कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह,,

क्षिप्रा नदी के आसपास से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर पौधरोपण करें,,

कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

देवास,: [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री  ज्योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि देवास शहर में अवैध होर्डिंग हटाये। शहर में एबी रोड पर से अतिक्रमण हटाये। बकरा बाजार के लिए जहग का चिन्‍हांकन कर बकरा बाजार को शिफ्ट करें। एमपीईबी को निर्देश दिये कि बिजली के तारों से फसल में आग लगने की घटनाएं होती है। विभाग बिजली के तार अभियान चलाकर ठीक करायें। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये डीओ लेटरों का जवाब 10 दिवस के अन्‍दर दें।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि क्षिप्रा नदी के आसपास से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये और वहां पौधरोपण करें। बैठक में बताया गया कि क्षिप्रा नदी पर 22 जगह अतिक्रमण चिंहित किया गया है। जिस पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिये कि सभी चिंहित 22 जगहों पर फलदार पौधे रोपे। कलेक्टर श्री सिंह ने कालीसिंध और नर्मदा नदी के किनारे पौधे लगाने के लिए प्लान बनाये के निर्देश दिये। इस दौरान बताया गया कि वन विभाग द्वारा 11 लाख पौधे रोपे जायेंगे और पंचायत विभाग द्वारा जिले में 04 लाख पौधे रोपे जायेंगे। जिले में वन विभाग और स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से तीन नर्सरी संचालित है और 04 नर्सरी प्रस्‍तावित है। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कालीसिंध नदी पर किये जाने कार्यो की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने देवास जिले के शासकीय मंदिरों और उनकी भूमि की जानकारी ली। जिसपर बैठक में बताया गया कि जिले में 836 शासकीय मंदिर है, जिनके पास 2109.08 हैक्‍टेयर भूमि है। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि सीएसआर के माध्‍यम से मंदिर की भूमि की फैंसिंग कराई जाये।

कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक और नकली बीज की जांच करें। जिले में कहीं पर भी नकली बीज, कीटनाशक नहीं बिकना चाहिए। कृषि विभाग नरवाई के संबंध में कार्य योजना बनाएं। स्‍ट्रॉ रीपर खरीदने के लिए किसानों को प्रेरित करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा नरवाई जलाने वालों पर दंड की कार्रवाई करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में नरवाई जलाने पर दंड लगाने की कार्यवाही करें। जनपद सीईओ देवास और सोनकच्‍छ को निर्देश दिये कि देवास-भोपाल रोड़ पर कचरा, प्लास्टिक कलेक्शन के लिए प्लान बनाये, हाइवे पर कचरा कलेक्शन के लिए कचरा गाड़ी चलाये। हाइवे पर जहाँ-जहाँ गाये बैठती हैं इसके लिए भी प्लान बनाये। जिले में गाये हाइवे पर नहीं बैठे इसका विशेष ध्यान रखें। पीओ डूडा इसके लिए जगह चिंहित करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा बरसात से पहले पुलिया और सडक पर गड्डों को भरने का कार्य कर लें।

  कलेक्‍टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नल जल योजना में समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। रोड रिस्‍टोरेशन का कार्य बरसता से पूर्व कर लें। जनपद सीईओ को निर्देश दिये की निरीक्षण करें और पूर्ण योजना को हेंडओवर करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि 70 प्लस आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा कर ग्रे वॉटर मेंनेजमेंट के संबंध में निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि स्‍व सहायता समूह की महिलाओं के माध्‍यम पंचायतों में टेक्‍स कलेक्‍शन का कार्य करें। इसके लिए पंचायत और स्‍व सहायता समूह के मध्‍य अनुबंध करायें।  

कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों से राशन प्राप्‍त करने वाले शतप्रतिशत हितग्राहियों ईकेवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण करें। हितग्राहियों के ईकेवाईसी लिए मेरा ई केवाईसी एप भी बनाया गया है। जिसके माध्‍यम से हितग्राही स्‍वयं अपनी ईकेवायसी कर सकता है। सभी जनपद सीईओ और नगर निगम को निर्देश दिये जो हितग्राही यहां नहीं उसे लिंक भेजकर फेस ईकेवायसी के माध्‍यम से ई-केवायसी करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने समग्र ई-केवायसी की समीक्षा के दौरान नगर निगम को निर्देश दिये कि निगम क्षेत्र में कार्य में तेजी लाये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्‍ट्री करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण ट्रेकर में पंजीकृत हितग्राहियों की आधार सत्‍यापन की समीक्षा की, जिसमें 99.82 प्रतिशत सत्‍यापन पाया गया। मातृ वंदना योजना की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने लम्बित सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 01 हजार से अधिक प्रकरण लम्बित होने पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने राजस्‍व अधिकारियों को प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। भूमि आंवाटन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। पीएम श्री एम्‍बुलेंश योजना की समीक्षा कर सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले के नागरिकों को आवश्‍यक होने पर योजना का लाभ देकर रेफर करें।

कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्‍पलाइन में लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर विभाग के अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। सीएम हेल्‍प लाइन पर कोई भी शिकायत नोट अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत का निराकरण करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।  
कलेक्टर सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस, मंत्री प्रकोष्‍ठ के आवेदनों की समीक्षा पर समयावधि में आवेदनों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 50 और 100 दिवस की शिकायतों को अलग-अलग कर के शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...