श्री स्केटिंग क्लास का शुभारंभ, खिलाडिय़ों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण
देवास। मोती बंगला स्थित न्यू चिल्ड्रन होम स्कूल परिसर में श्री स्केटिंग क्लास का शुभारंभ हुआ। जहां अब बच्चों को स्केटिंग की बेहतर सुविधा और अनुकूल वातावरण में प्रशिक्षण मिलेगा। इस नई शुरुआत से न केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
श्री स्केटिंग क्लास की संचालिका व कोच रश्मि ठाकुर ने बताया कि हमने स्केटिंग के प्रशिक्षण को नए स्तर पर ले जाने की योजना बनाई है।अब बच्चों को ऐसा माहौल मिलेगा जहां वे खेल को आनंद और अनुशासन दोनों के साथ सीख सकेंगे। न्यू चिल्ड्रन होम स्कूल की प्राचार्य सुषमा अरोड़ा मैडम ने कहा कि हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बराबर महत्व दिया जाता है। स्केटिंग जैसी गतिविधियां बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होती हैं। इस क्लास के माध्यम से हम बच्चों को इस क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूने का अवसर देंगे। इस अवसर पर श्री प्रकाश सिंह ठाकुर, श्रीमती संगीता ठाकुर,श्री श्याम गुरु जी, श्रीमती सुनेना सहित स्कूल स्टाफ, अभिभावक,खिलाड़ी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री स्केटिंग क्लास के संचालक चेतन राठौड़ द्वारा ने दी।
0 Comments