देवास: सेनथॉम एकेडमी, भोपाल रोड ने अपने छात्र खुशल अंसल को मध्य प्रदेश ओपन स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल को मंदसौर में आयोजित की गई थी।
खुशल ने देवास जिला टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल भावना और कौशल का परिचय दिया। उनके योगदान से टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। यह चैंपियनशिप मंदसौर रोलबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की 8 प्रतिस्पर्धी टीमों ने भाग लिया। सेन थॉम एकेडमी के प्रबंधन, प्राचार्य और समस्त स्टाफ ने खुशल को उनकी लगन और स्कूल को गौरवान्वित करने के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments