Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

दलित युवक की बारात पर हुआ जानलेवा हमला, अ.भा. बलाई महासंघ ने नारेबाजी कर एसपी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

दलित युवक की बारात पर हुआ जानलेवा हमला, अ.भा. बलाई महासंघ ने नारेबाजी कर एसपी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
देवास। 
दलित युवक की बारात पर पथराव कर बारातियों व दुल्हे के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अखिल भारतीय बलाई महासंघ, भीम आर्मी एवं अन्य बहुजन समाज के संगठनों ने महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से एसपी कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए करीब 30 मिनिट तक धरना दिया एवं पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोत के नाम एडीशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया को ज्ञापन सौंपा। कुछ देर बाद संगठन पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोत से करीब 30 मिनिट तक मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी दी। महासंघ जिलाध्यक्ष प्रदीप मालवीय ने बताया कि 2 मई 2025 को दरियाव सिंह मालवीय की पुत्री का विवाह ग्राम सांवेर के अभिषेक के साथ ग्राम दुधलाई में होना था। ग्राम सांवेर सोनकच्छ के बारातियों द्वारा जुलूस ग्राम दुधलाई के मुख्य मार्गो से निकाला जा रहा था। बारात के जुलूस के दौरान ग्राम दुधलाई के कुछ लोगों ने एकमत होकर षडयंत्र पूर्वक पंचायत भवन के सामने बीच मार्ग में जुलूस को रोककर बारातियों के साथ मारपीट करते हुए दुल्हे को घोडी से नीचे उतारकर अभद्र व्यवहार, गाली गलोच व मारपीट की। बीच बचाव करने गांव के सरपंच सालागराम मालवीय, समाज के लोग व महिलाएं पहुंची तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए सरपंच व महिलाओं के साथ मारपीट की। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बारात में उपस्थित कुछ 4 से 5 लोग दुल्हे को लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और जल्दबाजी में फेरे कराए। घटना की जानकारी संबंधित थाना सोनकच्छ को दी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की गई। कार्यवाही नही होने से नाराज समाज के ग्रामीणजन सोनकच्छ थाने एफआईआर कराने पहुंचे। पुलिस द्वारा दो से तीन घंटे तक टालमटोली करते हुए एफआईआर नही दर्ज की गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घटना के आरोपियों पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, लेकिन कार्यवाही नही की। कार्यवाही नही होने पर बहुजन समाज के लोग शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसपी श्री गेहलोत ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर धाराए बढाते हुए कडी कार्यवाही जाएगी। भविष्य में आगे से इस प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इस हेतु चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी, भीम घारू, विजेन्द्र राणा, जयकुमार चौहान, विजय कटेसरिया, राकेश सोलंकी, संतोष मालवीय, विमला भण्डारी, माखन, कांतिलाल, सोबाल, रामेश्वर, अखिलेश मालवीय, विशाल मालवीय, रितेश बारोडिया, सचिन सिंदल, रोहित मालवीय, धर्मेन्द्र मालवीय, वासु घारू, इंदर डोरिया, चिंटू कनासिया, सतीष, मोहन, अजय, सोनू, धीरज, रामप्रसाद, गोपाल, सज्जन, गोपाल, सोदान, शुभम, पवन, रामप्रसाद, जगदीश, मुकेश सोलंकी सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...