देवास। प्रगति एथलेटिक्स क्लब एवं देवास जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किसान पुत्र देव मीणा पोल वॉल्ट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी विक्रम अवार्ड जय मीणा भी उपस्थित हुए। जैसा कि आपको विदित होगा कि उनकी वर्ल्ड में तीसरी रैंक है उनका भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रवि जैन सभापति, दुर्गेश अग्रवाल महापौर प्रतिनिधि, मनोज राजानी जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष, मदनलाल कहार अध्यक्ष देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, पार्षद राहुल पवार, सचिव अनिल श्रीवास्तव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। दोनों खिलाडि़यों का सम्मान अतिथियों के साथ मनोज रामाश्रय सिंह, योगेश द्विवेदी, राजीव श्रीवास्तव, जावेद पठान, सुनील वर्मा, शिवनारायण टांडी, भरत विश्वकर्मा, मोहित शर्मा, यश मीना, राज मीणा, नेशनल पोलवाल्ट खिलाड़ी सुदामा शर्मा, रितेश मालवीय, सोनू विश्वकर्मा द्वारा किया गया। क्लब की ओर से सभी अतिथियों एवं सदस्य द्वारा शाल एवं श्रीफल प्रदान कर मोमेंटो के साथ स्वागत किया गया। देव मीणा ने अपने उद्बोधन में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं टी टी नगर स्टेडियम भोपाल में प्रैक्टिस करता हूं वहीं से मेने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया एवं नेशनल गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए पोलवाल्ट में नया रिकॉर्ड बनाया। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन खेल व युवक कल्याण विभाग ने मेरे लिए कोच बुलवाया है जिससे कि मेरा खेल और भी अच्छा होता जा रहा है और मेरा सपना है ओलंपिक में भारत के लिए मेडल लाना। उन्होंने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा उच्च स्तर की सोच रखते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते रहना चाहिए रास्ते में कठिनाइयां अनेकों आए पर तुम हिम्मत न हारना और आगे बढ़ते रहना एक न एक दिन तुम्हें भी देश-विदेश में पहचाना जाएगा मुझे खुशी है की प्रगति एथलेटिक क्लब में कई खेल चलते हैं और जिसमें उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यहां के खिलाडि़यों ने भी राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं और एकलव्य और विक्रम अवार्ड प्राप्त किए हैं। मुझे आज यहां पर बुलाकर सम्मानित किया इसके लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एवं यह बताना चाहता हूं कि खिलाड़ी सम्मान के लिए भूखा रहता है और इस प्रकार का सम्मान मिलता रहे तो उसका हौसला और भी बढ़ता है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जय मीणा ने अपने अनुभव खिलाडि़यों के साथ साझा किेए उन्होंने बताया कि कभी हार नहीं मानना चाहिए और निराश होकर अपने खेल को नहीं छोड़ना चाहिए लगातार मेहनत करते रहो अवसर आपका रास्ता देख रहे हैं कभी ना कभी आपको मंजिल जरूर मिलती है। हां खेलते टाइम आपको यह मालूम नहीं होता कि इससे क्या उपलब्धि मिल पाएगी कई बार ऐसा भी होता है कि पड़ोसी पड़ोसी एवं रिश्तेदार आपका मनोबल गिराने के लिए ताने भी मारेंगे कि खेल से क्या मिल जाएगा परंतु जब आपको किसी प्रकार की उपलब्धि मिल जाती है तो वही लोग आपको सबसे पहले शुभकामनाएं देने आते हैं तो किसी भी प्रकार की नेगेटिव सोच को न रखें अपने खेल में निरंतर मेहनत करते रहे और आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें। मैं आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व में तीसरे स्थान पर हूं कहना आसान लग रहा होगा परंतु इसके पीछे मेरी कड़ी मेहनत और परिवार का भरपूर सहयोग एवं मेरे कोचो का उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलता रहा है जिसके कारण मुझे विक्रम अवार्ड एवं शासकीय नौकरी प्राप्त हुई है। अतिथि मनोज राजानी दोनों ही खिलाडि़यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवास खेल के क्षेत्र में निरंतर उन्नति कर रहा है। सॉफ्ट बाल एथलेटिक्स एवं सॉफ्ट टेनिस जैसे खेल देवास को कई पदक दिला चुके हैं। आज विश्व के मानचित्र पर देवास का नाम हमारे यहां की खेल प्रतिभाएं अंकित कर रही है एवं खेल कोई सा भी हो प्रगति क्लब हमेशा अच्छे खिलाडि़यों का सम्मान करता आया है एवं कई खिलाडि़यों को निखारने में अपने हम भूमिका निभाते आया है। मैं प्रगति क्लब के प्रशिक्षक एवं संचालक के साथ-साथ देव एवं जय मीणा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। रवि जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवास के लिए यह गौरव की बात है कि इस छोटी सी जगह से भी इतने बड़े मुकाम तक हमारे खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। आज मुझे खुशी हो रही है कि एक ही परिवार के दो खिलाड़ी जिन्होंने अलग-अलग विधाओं में अपने शहर एवं देश का नाम रोशन किया है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रगति एथलेटिक क्लब के संचालक अनिल श्रीवास्तव एवं राजीव श्रीवास्तव, पंकज सर, छोटू भैया को भी शुभकामनाएं देता हूं कि वह खेल एवं खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए इसी प्रकार प्रयास रत रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री वर्मा एवं अनिल श्रीवास्तव ने किया एवं आभार चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने माना।
0 Comments