वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को कराया भोजन, पहलगाम हमले के दिवंगतों को श्रद्धाजंलि देकर किया पौधारोपण
देवास। विधायक पुत्र महाराज विक्रम सिंह पवार का जन्मदिन विविध आयोजनों के साथ उनके समर्थकों द्वारा मनाया गया। इसी के अंतर्गत भाजपा सीनियर मण्डल नगर मंत्री रूपेश चौरसिया मित्र मण्डल द्वारा सेवा दिवस के रूप में श्रीमंत पवार का जन्मदिन मीठा तालाब स्थित वृद्धाश्रम में मनाया गया। मण्डल के समस्त सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृद्धजनों को भोजन प्रसादी कराते हुए मिठाई बांटी व फल-फ्रूट बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही वृद्धाश्रम परिसर में विविधि प्रजातियों के पौधो का रोपण करते हुए श्रीमंत पवार की दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद गणेश पटेल, पूर्व पार्षद बसंत चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि नीतिन आहूजा (कालू बोस), नवीन सोलंकी, नवीन चौबे, गजेन्द्र तिवारी, सुरेश सिलोदिया, दिनेश नेरनिया, दिलीप मकवाना, गब्बर भाई कुरैशी, राकेश बोडाने, महेश नेरनिया, आरसी बना सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवास। विधायक पुत्र महाराज विक्रम सिंह पवार का जन्मदिन विविध आयोजनों के साथ उनके समर्थकों द्वारा मनाया गया। इसी के अंतर्गत भाजपा सीनियर मण्डल नगर मंत्री रूपेश चौरसिया मित्र मण्डल द्वारा सेवा दिवस के रूप में श्रीमंत पवार का जन्मदिन मीठा तालाब स्थित वृद्धाश्रम में मनाया गया। मण्डल के समस्त सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृद्धजनों को भोजन प्रसादी कराते हुए मिठाई बांटी व फल-फ्रूट बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही वृद्धाश्रम परिसर में विविधि प्रजातियों के पौधो का रोपण करते हुए श्रीमंत पवार की दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद गणेश पटेल, पूर्व पार्षद बसंत चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि नीतिन आहूजा (कालू बोस), नवीन सोलंकी, नवीन चौबे, गजेन्द्र तिवारी, सुरेश सिलोदिया, दिनेश नेरनिया, दिलीप मकवाना, गब्बर भाई कुरैशी, राकेश बोडाने, महेश नेरनिया, आरसी बना सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments