देवास। 10 मई को पूर्व प्रेषित सूचनानुसार महाराष्ट्र समाज देवास की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन समाज भवन में उत्साह और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि सभा में समाज कार्यकारिणी एवं न्यास के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य एवं बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही। सभा की अध्यक्षता समाज के कार्याध्यक्ष उदय टाकलकर ने की, जबकि संचालन सचिव वृषाली आप्टे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गत वर्ष की गतिविधियों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का ब्यौरा सचिव द्वारा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गतवर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा क्रमशः न्यास प्रबंधक सदाशिव जोशी एवं कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष निलिंद म्हाडगुत द्वारा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। आगामी वर्ष की योजनाओं एवं अनुमानित आय व्यय पर चर्चा की गई। समाज के सामुदायिक भवन के विकास कार्यों से संबंधित जानकारी न्यासी एवं निर्माण समिति अध्यक्ष मिलिंद वैद्य ने सभा में रखी। सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्राप्त हुई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा अध्यक्ष उदय टाकलकर ने समाज की एकता, प्रगति और सेवा एवं यथा संभव पूर्वानुसार आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत एवं दिवंगत समाजजन को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रात्रि भोज के साथ सभा का समापन हुआ।
0 Comments