Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

प्याज की गिरती कीमतों से आहत किसानों ने निकाली ‘प्याज की शव यात्रा’, सरकार से की समर्थन मूल्य की माँग

प्याज की गिरती कीमतों से आहत किसानों ने निकाली ‘प्याज की शव यात्रा’, सरकार से की समर्थन मूल्य की माँग
देवास। प्याज की लगातार गिरती कीमतों और सरकारी उदासीनता के खिलाफ किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को हाटपिपल्या में जिला कांग्रेस कमेटी देवास के नेतृत्व में किसानों ने ‘प्याज की शव यात्रा’ निकालकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रतीकात्मक रूप से प्याज को अर्थी पर रखकर उसे कांधे पर उठाया और नारों के साथ तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला। इस मौके पर किसान नेता रविन्द्र चौधरी ने कहा कि किसान आज भारी संकट में हैं। 8-10 रुपये प्रति किलो की लागत से उगाई गई प्याज की बाजार में कीमत मात्र 2-3 रुपये किलो मिल रही है। यह न सिर्फ किसानों के आर्थिक शोषण का प्रतीक है, बल्कि उनके आत्मसम्मान पर भी गहरी चोट है। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने माँग की कि सरकार तुरंत प्याज के लिए 15 रुपये प्रति किलो का समर्थन मूल्य घोषित करे, सरकारी खरीदी शुरू की जाए, भारी नुकसान झेल रहे किसानों को मुआवजा दिया जाए, और सहकारी समितियों से लिए कृषि ऋण की अंतिम तिथि 15 जून 2025 तक बढ़ाई जाए।
    जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस प्रदर्शन में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजवीर सिह बघेल, किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी एल मोदी नगर अध्यक्ष गुड्डू जयसवाल, पूर्व पार्षद कैलाश पटेल नागदा, पार्षद राजेश तंवर , यूथ कांग्रेस से अरुण बराया, दीपक गुर्जर, रोहित, राजेश पटेल, जगदीश पटेल, देवेन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। किसानों की यह ‘प्याज की शव यात्रा’ क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और अब देखना यह होगा कि सरकार इस आक्रोश का क्या जवाब देती है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...