देवास। 03 मई को मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष रविंद्र मोरे द्वारा परियोजना देवास दक्षिण के आंगनबाडी केंद्र बावडिया 17/3 का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता भगवती रायकवार से केंद्र संचालक ,पोषण ट्रैकर में बच्चों की उपस्थिती,नाश्ता, भोजन वितरण आदि के बारे में जानकारी ली। उपस्थित बच्चों से प्रतिदिन नाश्ता भोजन प्राप्त होने, शालापूर्व गतिविधि आदि के संबंध में बातचीत की गई। पोषण ट्रैकर अनुसार बच्चों की उपस्थिति की ऑनलाइन एंट्री आदि कार्यकर्ता के मोबाइल में चेक की गई। मिशन नींव अंतर्गत कराई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इसका अवसर पर सहायक संचालक संजय भारद्वाज, परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार ,संदीप रुहल, समीक्षा जैन व सेक्टर पर्यवेक्षक सीमा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments