एडमायर अकादमी में समर कैंप का आयोजन,, बाटे पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरों
देवास:स्थानीय एडमायर एकेडमी में समर कैंप का शुभारंभ संस्था की संचालिका एवं लीनेस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गोयल एवं सचिव श्रीमती कुसुम अग्रवाल की उपस्थिती में हुआ। समर कैंप विद्यार्थियों को कई गतिविधियाँ जैसे कराते, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश हैंड राइटिंग इम्प्रूवमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

समर कैंप के प्रथम दिवस उद्घाटन अवसर पर पर बच्चों को लीनेन क्लब की ओर से गर्मी के दिनों में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए सकोरों का वितरण किया गया। अंत में सभी का आभार स्कूल नींसिपल पवन अग्रवाल ने माना ।
0 Comments