देवास, 22 मई 2025/ वन विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस के उपलक्ष्य में वनमण्डल देवास और माता टेकरी पर परिक्रमा मार्ग पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अंतराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस पर वन मण्डल देवास में अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि मैं जैव विविधता एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये अपने दैनिक जीवन शैली में हर संभव बदलाव करने का वचन देता हूं/देती हूं। मैं अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगो को जैव विवधिता एवं पर्यावरण के अनुकूल आदतों के महत्व के बारे में लगातार याद दिलाने के लिये प्रतिबद्ध हूं। मैं एक उदाहरण के रूप में जैव विविधता को बनाये रखने का वचन देता हूं/देती हूं। मैं जैव विवधिता एवं पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाकर हमारे ग्रह और लोगो को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने हेतु प्रेरित करूंगा/करूंगी। इस दौरान इस दौरान वनमण्डलाधिकारी देवास श्री अमित कुमार सिंह, वनमण्डल अधिकारी उत्पादन देवास श्री वीरेन्द्र कुमार पटेल, उप वनमण्डलाधिकारी देवास,परिक्षेत्र अधिकारी देवास तथा वन अमला उपस्थित था।
0 Comments