देवास पुलिस का एक ओर नवाचार,प्रत्येक थाने में स्थापित किये गये QR Code,,,
QR Code स्कैन करके आमजनता दे सकेगी अपना फीडबैक,,
आमजनता द्वारा दिया गया फीडबैक पहुंचेगा सीधे पुलिस अधीक्षक तक,,
देवास: [शकील कादरी]पुलिस के द्वारा लगातार नवाचार करते हुए पुलिस को जनोन्मुखी बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा थानों की कार्यप्रणाली को सुधारने हेतु प्रयास किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिला देवास के समस्त थानों को QR Code वितरित किये गये । QR Code को प्रत्येक थाने द्वारा अपने प्रवेश द्वार पर लगाया जावेगा जिससे कि थाने पर आने वाला प्रत्येक नागरिक QR Code को स्कैन करके अपना फीडबैक दे सकता है कि उसे थाने पर कैसा महसूस हुआ । लोगों द्वारा दिया गया फीडबैक सीधे पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के पास पहुंचेगा । जनता द्वारा दिये गये फीडबैक को भी मासिक रैंकिंग में शामिल किया जावेगा । आने वाले दौर में जनता द्वारा दिया गया फीडबैक सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचेगा जिससे कि कही न कही पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार अधिक विधिसंवत होगा ।
0 Comments