परिवहन विभाग ने दस्तावेजों में कमी पाई जाने पर दो स्कूल बसों को जप्त किया
----------------
कमी पाई जाने पर 04 स्कूल बसों से 37 हजार रूपये का राजस्व वसूला
देवास 24 जून 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं परिवहन विभाग के दल द्वारा जिले में स्कूल बसों की जांच के लिए लिए विशेष अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को जिले के टिगरिया गोगा गाँव में परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूल लगने के साथ ही बसों की जाँच की गई। जाँच में एविएस स्कूल की समस्त बसों के दस्तावेजों में कमी पाई गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूल की 02 बसों को जप्त किया गया तथा अन्य बसों को 07 दिवस के भीतर सभी प्रकार के दस्तावेज सहित माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुरूप मापदण्ड पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार अन्य स्कूलों में भी जाँच करने पर बसों में कमी पाई जाने पर कुल 04 स्कूल बसों पर कार्यवाही करते हुए 37 हजार रूपये का राजस्व वसूला गया। आने वाले वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त स्कूल बस संचालकों एवं यात्री बस चालकों से अपील की है कि वर्षाकाल में यात्री बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें। अनावश्यक रेसिंग ना करें तथा पुल- पुलियाओं पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार ना करें। जिले परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
0 Comments