ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों 2025 का 01 मई से 31 मई तक आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
देवास। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह व पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के मार्गदर्शन में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम स्थित बैडमिन्टन इन्डोर हॉल पर आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयवीर सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास थे । मुख्य अतिथि जयवीर सिंह भदौरिया ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाऐ देते सतत रूप से खेलों से जुड़े रहने का आहवान कर खेलों से अनुशासन भावना व व्यक्तिव विकास के लाभ बताये सभी खिलाडियों को प्रोफाईल व परफारमेंस चार्ट से स्वयं मूल्याकंन करने का कहा शासन की योजनाओं वह पढ़ाई एवं नौकरियों में लाभ लेने के बारे में बताकर खिलाडियों को भविष्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यालय प्रभारी पप्पी मर्सकोले ने बताया इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित (एथलेटिक्स, साफ्टबॉल, तैराकी, बैडमिन्टन, शतरंज, आर्चरी, बास्केटबॉल, हॉकी, वालीबॉल, जुड़ो, बाक्सिंग, कुश्ती, क्रिकेट, फुटबॉल, मिली गोल्फ, तिरंदाजी, स्केटिंग, पेंचक सिलाट) प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षकों व खिलाडियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अतिथियों का स्वागत अनिल श्रीवास्तव, दिलीप महाजन, भरत वर्मा, सुधीर टोप्पो, अभय श्रीवास, रवि गिरजापुरकर, आतीश माली, राजीव चौहान, रोहित गुप्ता, अर्जुन सिंह, पवन यादव, जितेंद्र गोस्वामी, राजीव श्रीवास्तव, विजय सांगते, विरेंद्र सिंह ठाकुर, रोबिन राजपाल, कामिल खान आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया एवं अंत में आभार अनिल श्रीवास्तव ने माना
0 Comments