देवास: लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी का जन्मदिन शहर जिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मनाया गया
इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में वृद्धो को भोजन कराया गया वहीं पौधारोपण करना राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना करते हुए कांग्रेस जमाने उन्हें बधाई प्रेषित की ।इस अवसर पर श्री राजानी ने कहा कि राहुल जी आज पूरे देश में लोगों के हक में देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर अपनी आवाज उठा रहे हैं ।उनका मिशन है कि देश के गरीबों वंचितों दबे कुचले लोगों के साथ न्याय हो उन्हें समान अधिकार मिले ,रोजगार मिले, स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, शिक्षा मिले ,देश आगे बढ़े इस पर काम कर रहे हैं । हम सब कांग्रेस जन् उनके जन्मदिवस के अवसर पर प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें लंबी उम्र प्रदान करें। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन,भगवान सिंह चावड़ा,सुधीर शर्मा, मंसूर शेख,रमेश व्यास,नरेंद्र यादव, ज्ञान सिंह दरबार, रीना गालोदिया, संतोष मोदी,जाकिर उल्ला शेख, अनिल गोस्वामी, इम्तियाज शेख भल्लू, कल्याण सिंह पवार, प्रमोद सुमन, प्रतीक शास्त्री, पंकज वर्मा,चंद्रपाल सिंह सोलंकी, राधा किशन सोलंकी, डॉ रितेश शर्मा, हर्ष प्रताप सिंह गौड़,ईशान राणा,प्रहलाद मिस्त्री, सलीम पठान, इरफान कुरैशी,वीरेंद्र सिंह ठाकुर, कुड्डूस शेख, लुकमान अली सैयद,संजय रैकवार, जयप्रकाश मालवीय, रविन्द्र सोनी,राजेश गोंदिया, गुल्लू मंगनी, डॉ मुन्ना सरकार, यशवंत कुशवाह, जितेंद्र मालवीय, राकेश पाटीदार, कमल मुकाती, असलम मिर्जा, जितेंद्र गलोदिया, शाहिद ठेकेदार सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 Comments