तोहिद भारतीय युथ बास्केटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयनित
देवास। देवास जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजय पाटिल ने बताया कि, मलेशिया में 12 जून से 16 जून 2025 तक सम्पन्न होने वाले साउथ एशियाई युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय युथ बास्केटबॉल टीम का चयन पॉन्डिचेरी में आयोजित राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में से देश भर से 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें देवास बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी तोहिद शेख का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है, उक्त शिविर बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इंदौर में भारतीय बास्केटबॉल संघ के महासचिव श्री कुलविंदर सिंह गिल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है एवं शिविर के कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है, उक्त शिविर में से भारतीय बास्केटबॉल टीम का चयन किया जाएगा, तोहिद शेख देवास के समीप ग्राम नागदा के रहने वाले हैं जो कि देवास में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के बास्केटबॉल सेंटर में कोच धर्मेंद्र सिंह ठाकुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, उपरोक्त खिलाड़ी के चयन होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी जयवीरसिंह भदौरिया, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार, रईस खान, हेमेन्द्र निगम काकू, शक्तिसिंह गौड़, भारतसिंह राजपूत,
संतोषसिंह गौड़,हेमन्त जोशी, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर गोलु,संग्रामसिंह साठे,चंद्रभान शुक्ला, निसार खान,आकाश अवस्थी, जावेद पठान आदि शुभकामनाएं दी।
0 Comments