देवास। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 शिक्षक मिर्जा मुशाईद बैग ने बताया कि शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व नवागत विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवास प्रमिला डावर ने निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के कक्षों की बैठक व्यवस्था ,वहां की साफ सफाई और परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कानूनगो भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की पुस्तकालय का भी अवलोकन किया छात्रों को वितरित की जाने वाली निशुल्क पाठ्य पुस्तको का भी अवलोकन किया। संस्था में समुचित व्यवस्था ,साफ सफाई विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता के अंतर्गत लगे पेड़ पौधों की देखरेख के लिए प्राचार्य के के मिश्रा की एवं विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की एक बैठक भी इस अवसर पर आयोजित की जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश एवं शासन की योजनाओं को सार्थक रूप से क्रियान्वित करने की बात कही गई। इस अवसर पर जन शिक्षक सहज सरकार, आर. एस .सोलंकी, अनुज जायसवाल,पम्मी नाथ, लोकेश सांवलिया, मनोहर पटेल, प्रीती जोशी ,अनीता पंड्या, अंकिता व्यास ,लता यादव, रोशनी गुडि़या, डी राजेश्वरी,सोमलता पटेल सहित पूरा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments