देवास। म.प्र. वन कर्मचारी संघ जिला देवास द्वारा पूर्व प्रांताध्यक्ष निर्मल कुमार तिवारी एवं जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ सत्यनारायण निनामा के नेतृत्व में खिवनी अभ्यारण में पदस्थ वन रक्षक शशिकांत जाटव के खिलाफ हरणगांव थाने पर शासकीय कार्य के दौरान वन सुरक्षा सप्ताह के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान वन रक्षक के खिलाफ थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके खिलाफ वन कर्मचारी संघ ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के नाम अपराध प्रकरण खारिज करने की मांग को लेकर तहसीलदार दीपिका पाव को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया गया कि आरोपी राकेश बामनिया एवं सहयोगियों द्वारा रोड जाम किया गया एवं राजनीतिक दखल बनाकर झूठा पुलिस प्रकरण दर्ज करवाया। वन कर्मचारी संघ ने मांग की है कि मामले की त्वरित जांच करवाकर आरोपी के खिलाफ कानून व्यवस्था भंग करने की कार्यवाही की जाए। जिससे कि श्री जाटव जैसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी निर्भय होकर पर्यावरण एवं वन्य प्राणी संरक्षण का कार्य जारी रख सकें। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री हेमराज गोखले, शिवप्रताप सिंह,रामकिशोर मिश्रा दिनेश बनेडिया ,मुकेश तिवारी वनपाल, गोरान तिवारी, सुभाष कोलते वनपाल, सत्यनारायण बछनिया, दीवान सिंह जादौन, सूरज ढाडे, कैलाश मुझल्दा, जयसिंह बघेल वनपाल, अशोक दक्षिणी, उदयभान सिंह, भंवर सिंह इवेन ,विनोद तोमर, गौतम, प्रेम भिलाला, साधू सिंह, कृष्णकांत वर्मा, सज्जन सिंह धाकड़ , देवीसिंह भार्गव, संतोष मंडलोई चंदन मंडलोई अनिल सितोले आदि उपस्थित रहे।
0 Comments