Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

वर्दी के अनुशासन को करें सुनिश्चित,जन समस्याओं के प्रति बरते संवेदनशीलता, तकनीकी का करें बेहतर से बेहतर प्रयोग करें,, डीआईजी श्री नवनीत भसीन,,, डीआईजी उज्जैन ने किया जिला पुलिस लाइन देवास का वार्षिक निरीक्षण,जिले मे चल रही पुलिसिंग एवं नवाचारो को सराहा

वर्दी के अनुशासन को करें सुनिश्चित,जन समस्याओं के प्रति बरते संवेदनशीलता, तकनीकी का करें बेहतर से बेहतर प्रयोग करें,, डीआईजी श्री नवनीत भसीन,,,
डीआईजी उज्जैन ने किया जिला पुलिस लाइन देवास का वार्षिक निरीक्षण,जिले मे चल रही पुलिसिंग एवं नवाचारो को सराहा
देवास:पुलिस लाइन परिसर देवास में पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन के द्वारा पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद, की उपस्थिति मे वार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस ग्राउंड में परेड सलामी ली गई,सलामी सुबेदार आनंद कलेशरिया के द्वारा दी गई जिस दौरान 151 पुलिस जवानों ने सलामी देकर परेड मार्च की । उसके बाद डीआईजी महोदय द्वारा प्लाटून वार निरीक्षण कर जवानों की वेशभूषा एवं अनुशासन को चेक किया गया । उसके बाद स्कॉट ड्रील एवं बलवा ड्रील हुई । तत्पश्चात डीआईजी पुलिस के सभी वाहनों एवं वज्र वाहन को चेक कर पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया । बाद पुलिस लाईन अन्तर्गत पुलिस दरबार लिया गया जिसमें पुलिस कर्मचारी/अधिकारी की समस्याओं को जाना समझा एवं निराकरण के सुझाव दिये । उसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया ।
पुलिस दरबार के दौरान डीआईजी ने जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुभाग एवं थाना स्तर पर पुलिस सम्मेलन आयोजित करने हेतु निर्देश दिए । पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से कहा कि समस्याओं को लेकर तनाव में ना रहे,उच्च अधिकारी एवं पुलिस साथी से साझा करें,समस्याओं का हल संभव है । स्वयं का एवं परिवार का ख्याल रखें,नैतिकता एवं खुशी से रहें । e-Sakhya के उपयोग पर जोर दिया गया । e-Summan Warrant के अधिक से अधिक उपयोग कर निष्पादन अधिकारी नियुक्त कर समंस वारण्ट तामिल करवाये जाने पर जोर दिया गया । जिससे की पुलिसिंग को ओर अधिक दक्ष बनाया जा सके । महोदय ने बताया कि स्मार्ट पुलिसिंग में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कर्मयोगी एप के माध्यम से छोटे-छोटे कोर्स कर अपनी दक्षता को बढ़ा सकते है । दिशा लर्निंग सेन्टर के सकारात्मक परिणाम पर प्रकाश डाला । साथ ही निर्देश दिये कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आमजनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जावे तथा उनके थाने आने पर उन्हे पहले सुने न कि उन्हे डांटकर,धमका कर भगा दे । इस प्रकार का व्यवहार बिलकुल भी बर्दाश्त नही किया जावेगा एवं ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे कि एक व्यक्ति के कारण पुरे पुलिस विभाग की बदनामी हो ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के द्वारा डीआईडी  का आभार प्रकट किया गया एवं उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन कर उन्हे व्यवहारिक्ता में लाने की बात कही गई ।  
   अन्त में समस्त राजपत्रित अधिकारियों से चर्चा की एवं पुलिसिंग को उतरोत्तर से बेहतर बनाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,समस्त राजपत्रित अधिकारी,थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे* ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...