खिवनी वन्यजीव अभयारण्य में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई
देवास, 24 जून 2025 [शकील कादरी] खिवनी वन्यजीव अभयारण्य वनमंडल देवास अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सोमवार को की गई। संयुक्त कार्यवाही में वन विभाग देवास वन मण्डल की समस्त परिक्षेत्रों की टीम, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग देवास की टीमों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यवाही के अंतर्गत लगभग 82 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कार्यवाही देवास जिला प्रसाशन की वन एवं वन्यप्राणी के प्रति संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है ताकि इस जिले की वन संपदा आने वाले भविष्य के लिए सलामत रहे।
इससे पूर्व वन विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों को लगभग एक माह पूर्व वैधानिक नोटिस प्रदान किए गए थे, जिसमें भूमि पर अधिकार सिद्ध करने हेतु दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने एवं अतिक्रमण अस्वीकार किए जाने पर संबंधितों को बेदखली आदेश जारी किए गए एवं जिला टास्क फोर्स देवास बैठक द्वारा अतिक्रमण बेदखली कार्यवाही को निर्देशित किया गया।
इस दौरान अधीक्षक खिवनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद, परिक्षेत्र अधिकारी (खिवनी, कन्नौद, कांटाफोड़, पानीगांव, उदयनगर, पुंजापुरा, खातेगांव एवं हरणगांव) सहित संबंधित पुलिस थाना प्रभारी एवं दल उपस्थित था। वन विभाग आम जनता से अपील की है कि वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण से बचें एवं वन एवं वन्यप्रणी संरक्षण में सहयोग करें।

0 Comments