Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर अमलतास अस्‍पताल में बनाये गये “पोषण पुनर्वास केंद्र”किया निरीक्षण,,अमलतास द्वारा बच्चों की सेवा देख मंत्रमुग्ध हुईं केंद्रीय राज्य मंत्री कहा 'किलकारी अभियान' बन रहा मिसाल

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर अमलतास अस्‍पताल में बनाये गये “पोषण पुनर्वास केंद्र”किया निरीक्षण

अमलतास द्वारा बच्चों की सेवा देख मंत्रमुग्ध हुईं केंद्रीय राज्य मंत्री कहा 'किलकारी अभियान' बन रहा मिसाल
देवास; (शकील कादरी)अमलतास विश्वविद्यालय में किलकारी पोषण अभियान एवं एक पेड़ माँ के नाम अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में पहुँचने पर अमलतास अस्पताल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री महोदया का अभिनंदन किया।
अपने दौरे के दौरान मंत्री महोदया ने विश्वविद्यालय में संचालित "किलकारी अभियान" का निरीक्षण किया, जो बच्चों के पोषण, देखभाल और समग्र विकास हेतु एक अभिनव पहल है। केंद्र की व्यवस्था और बच्चों को दी जा रही सेवाओं को देखकर वे अत्यंत प्रसन्न हुईं। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि यह एक छोटा सा कार्यक्रम होगा, लेकिन यहाँ बच्चों की सेवा और केंद्र की कार्यप्रणाली को देखकर मैं दिल से बधाई देती हूँ। यह सच में समाजसेवा का एक सशक्त उदाहरण है। जो माननीय प्रधानमंत्री जी के वाक्य सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को पूर्ण करता है |
मुख्य समारोह विश्वविद्यालय के मयंक हॉल में आयोजित किया गया, जहाँ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष राय सिंह सेंधव जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, महिला बाल विकास निगम डॉ. सिद्दीकी , बांगर सरपंच दिलीप जाट सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए शिक्षा,आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री जी ने विश्वविद्यालय अधिकारियों और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति अमलतास विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। यह हमारे सामाजिक एवं शैक्षणिक दायित्वों को और भी मजबूती प्रदान करता है।”
कार्यक्रम में कुलपति डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.ए.के. पीठवा,अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत,सभी महा विद्यालयों के प्राचार्य गण,फैकल्टी और छात्र-
छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...