ग्राम भाट खेड़ी में शौर्य मंदिर का अनावरण
देवास। अमर शहीद देवकरण परमार सीमा सुरक्षा बल की शहादत 06.12 2021 हुई थी। उनके परिवार ने यह प्रण लिया था कि उनका शौर्य स्मारक बनवाया जाएगा। आज परिवार का प्राण पूर्ण हुआ। मुख्य रूप शोर्य स्मारक बनवाने में सहयोग संस्था शौर्य नमन देवास जिला पूर्व सैनिक एक्स सर्विस मैन वेलफेयर सोसाइटी देवास का रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्र उच्चारण के साथ परिवार के द्वारा शौर्य स्मारक मूर्ति का अनावरण किया गया। जिसके बाद परिवार का शाल व श्रीफल के द्वारा स्वागत किया गया। उनकी पत्नी सुलोचना परमार के द्वारा उन्हीं की वर्दी पहन ली और ट्रेनिंग के पश्चात सबसे पहले अपने पति के स्मारक पर सैल्युट दिया तथा अपना प्रण पूर्ण किया। शहीद की पत्नी सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल के तौर पर 2023में भर्ती हो गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भेरुलाला अटरिया, एक्स सर्विस मैन वेलफेयर सोयायटी के सदस्य, देवास जिले के संपूर्ण सैनिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments