देवास: देवास ने किया पुणे में नाम रोशन श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मुस्कान राठौर ने पुणे में अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ के आयोजन में फर्स्ट प्राइज प्राप्त कर देवास को गौरवनीत किया और थाईलैंड के लिए चयनित हुई उन्होंने वहां जाकर वोकल सिंगिंग कंपीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और आगे के लिए उनका चयन थाईलैंड में होने वाले कार्यक्रम के लिए किया गया है कुमारी राठौर की इस उपलब्धि पर श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप की और से और सभी सिंगर्स की और सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी जी, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव,श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया की ओर से मुस्कान राठौर को बधाई दी!
0 Comments