परिवहन विभाग ने कार्रवाई कर बिना पीयूसी, परमिट चल रहे 11 वाहनों से 60 हजार रुपए का राजस्व वसूला
देवास:[शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले में बिना परमिट, बिना पीयूसी चल रहे वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने जांच दल के साथ देवास शहर एवं अन्य मार्गों पर जांच अभियान चलाया। जांच अभियान बिना पीयूसी ( प्रदूषण कार्ड ) के चल रहे 10 वाहन मिले, जिन पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 50 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। जांच के दौरान एक यात्री बस बिना परमिट पर सवारी ले जाते पाई गई, जिस पर परमिट शर्तों के उल्लंघन पर 10 हजार रुपए की चालानी की गई।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जांच दल द्वारा लगातार स्कूल वाहनों एवं अन्य वाहनों की जांचकर चालानी कार्यवाही की जा रही है। बिना परमिट, पीयूसी, फिटनेस, ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं जिन वाहनों के दस्तावेज पूर्ण नहीं पाए जा रहे है, उन्हें जप्त कर दस्तावेज ठीक करवाए जा रहे हैं। जांच दल में अभिजीत गहलोत, सिपाही सरफराज खान, बाबूलाल देवड़ा, भगत सिंह, शाकिर खान, नीलेश साल्वे अन्य संबंधित शामिल थे।
0 Comments