प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 का क्रियान्वयन प्रारंभ
देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-02 के हितग्राहियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रदेश के 65 हजार हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेन्टर मे किया गया। जिसमे वर्चुअली नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने जुडकर भाग लिया। शुक्रवार 11 जुलाई को निगम बैठक हाल मे उपस्थित सेकडों हितग्राहियों को संबोधित करते हुये विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि लोगों के सिरों पर पक्की छत की सौगात देने वाली योजना हमारे संवेदनशिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दिल के करीब की योजना है। जिसमे उनके द्वारा देश, प्रदेश के लाखों लोगों को पक्के आवास उपलब्ध करा रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं अभी हाल ही मे लागु आकस्मिक दुर्घटना होने पर मौके पर सहायता प्रदान करने वालों को 25 हजार ईनाम की योजना महत्पूर्ण है। कार्यक्रम मे उपस्थित निगम सभापति रवि जैन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की क्रांतीकारी योजना है। उनकी सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप आज अंतिम पंक्ति मे खडा व्यक्ति भी पक्की छत का लाभ प्राप्त कर रहा है। इस योजना मे हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का सम्पूर्ण श्रेय हमारे वार्ड पार्षदों को जाता है। कार्यक्रम मे 5 हितग्राहियों को प्रतिकात्मक रूप से प्रमाण पत्रों का वितरण अतिथीयों द्वारा किया गया। शेष हितग्राहियों को वार्डो मे वार्ड पार्षदों के माध्यम से किया जावेगा। योजना के द्वितीय चरण मे 5041 योजना मे नगर निगम द्वारा योजना के द्वितीय चरण के आवेदन पत्र आन लाईन प्राप्त किये गये है। जिसमे पात्र हितग्राहियों की दो डीपीआर 295 एवं 241 की स्वीकृत हुई है। शेष आवेदन पत्रों की जांच एवं सर्वे का कार्य प्रगति पर है। कार्यक्रम मे निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, यातायात एवं परिवहन विभाग समिती अध्यक्ष मुस्तुफा अंसार एहमद, पार्षद राहूल दायमा, आलोक साहू, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, बाबु यादव, निलेश वर्मा, नितीन आहूजा, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, अशोक दुबे, उमेश चतुर्वेदी एवं बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित रहे।
0 Comments