स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मनाया जा रहा आठवां पोषण माह
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत 17 सितंबर से आठवां पोषण माह जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में परियोजना देवास शहर के प्रमिला राजे परिसर में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोषण संबंधी बैनर–पोस्टर एवं रंगोली प्रदर्शित की गईं। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पोषण अभियान एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार आवश्यक है। अहिरवार ने बताया कि गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष की आयु तक के पहले 1000 दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इस अवधि में सही पोषण के माध्यम से कुपोषण के चक्र को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि गंभीर एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को बाल कुपोषण गृह में भर्ती करवाया जाए तथा भर्ती बच्चों के फॉलो-अप पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, स्थानीय पोषण को बढ़ावा देने एवं समुदायिक स्तर पर जन आंदोलन के रूप में पोषण अभियान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र कुपोषण मुक्त बन सके। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद बाबू यादव एवं वार्ड क्रमांक 38 की पार्षद शालू नितिन आहुजा ने पोषण माह की गतिविधियों की सराहना की तथा मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजनों के दैनिक उपयोग पर प्रकाश डाला। पर्यवेक्षक समरोज खान द्वारा कार्यकर्ताओं से मोटे अनाज से तैयार व्यंजनों की प्रदर्शनी लगवाई गई। कार्यक्रम का संचालन शर्मिला ठाकुर एवं अनीता सोलंकी ने किया तथा आभार प्रदर्शन रंजना राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर सुषमा तायडे, मोती बंगला एवं भवानी सागर सेक्टर की कार्यकर्ता सहायिकाएं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
0 Comments