खिलाड़ी भावना से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है- सेंधव,,,
69 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत,,,
सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, ताइक्वांडो के 1000 खिलाड़ी और ऑफिशियल्स हुए शामिल,,,
प्रतियोगिता का शुभारंभ तुकोजीराव पवार स्टेडियम में हुआ
देवास। खिलाड़ी भावना से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। यह विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुश्री आयुषी देशमुख अध्यक्ष श्री सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर ने कहा कि खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन हमारे प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करता है। 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बुधवार से प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि आयोजन समिति अध्यक्ष जिलाधीश महोदय ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का शुभारंभ तुकोजीराव पवार स्टेडियम में बुधवार शाम 5 बजे हुआ। कार्यक्रम के विशेष अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी, सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति, डीपीसी अजय मिश्रा थे। अतिथियों का स्वागत सुदेश सांगते जिला क्रीड़ा अधिकारी भारती नेक्या..ने किया। स्वागत भाषणजिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह भारतीय ने दिया। खिलाड़ियों को शपथ सॉफ्ट टेनिस की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निपुण सांगते ने दिलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति उत्कृष्ट विद्यालय के बालक बालिकाओं एवं उमावि राधाबाई की छात्राओं द्वारा दी गई। इस स्पर्धा में सॉफ्ट टेनिस (14,17, 19 वर्ष से कम बालक/बालिका) नेटबॉल (17 वर्ष से कम बालक बालिका) ताइक्वांडो (19 वर्ष से कम बालक बालिका) के पूरे प्रदेश के दस संभाग के लगभग 1000 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स भाग ले रहे हैं। स्पर्धा 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक संपन्न होगी। पायोनियर पब्लिक स्कूल में सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा, एवम् नेट बॉल तथा ताइक्वांडो स्पर्धा तुकोजी राव पवार स्टेडियम में संपन्न होगी।कार्यक्रम का संचालनअरविंद त्रिवेदी एवं सुश्री प्रीति पंवार ने किया। आभार विश्व मित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने माना।
0 Comments