स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में प्रथम आने पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान,,, वार्ड क्रमांक 39 के पार्षद बाली घोसी सम्मानित
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या की श्रेणी में वार्षिक सर्वेक्षण में देवास शहर के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर प्रथम स्थान प्राप्त होने पर नगर पालिक निगम देवास के द्वारा निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण में लगे स्वच्छता मित्रों, निगम के दरोगाओं सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं सर्वेक्षण में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने वाले पार्षदों का नगर निगम ने सम्मान आयोजित किया गया है। अपने वार्ड में निरंतर सक्रिय एवं स्वच्छता पर हमेशा ध्यान देने वाले वार्ड वासियों की समस्या के निराकरण के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने ग्रुप पर आयी समस्या को अगले ही मिनट में संज्ञान लेने वाले एवं समस्या का तुरंत निराकरण करने वाली गतिविधियों को संज्ञान में लेते हुए स्वच्छता के प्रति जागृत रहने पर एक्टिव पार्षद बाली घोसी को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे!
0 Comments