Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सेन थॉम एकेडमी में सत्र 2025–26 के लिए भव्य इन्वेस्टिचर समारोह का आयोजन

सेन थॉम एकेडमी में सत्र 2025–26 के लिए भव्य इन्वेस्टिचर समारोह का आयोजन

 देवास : सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए नव-निर्वाचित छात्र परिषद के औपचारिक शपथग्रहण हेतु एक भव्य और गरिमामयी इन्वेस्टिचर समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नेतृत्वऔरसमर्पण जैसे मूल्य, जिन्हें विद्यालय सदैव सर्वोपरि मानता हैकी झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। इस अवसर के मुख्य अतिथि देवास के पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत थे। उनका स्वागत एक स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस एवं निदेशिका श्रीमती हैंसी थॉमस द्वारा किया गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, प्रार्थना नृत्य और स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद नवनिर्वाचित परिषद के सदस्यों की घोषणा की गई। विभिन्न पदों के लिए 800 से अधिकछात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 47 विद्यार्थियों का चयन एक तीन-चरणीय निष्पक्ष प्रक्रिया — लिखित परीक्षा, प्रथम चरण साक्षात्कार और अंतिम साक्षात्कार — के माध्यम से किया गया। मुख्य छात्र नेता के रूप में हेड बॉय आदर्श राणा और हेड गर्ल देवांशी मेहता नवनिर्वाचित परिषद का नेतृत्व करेंगे। जूनियर वर्ग में जूनियर हेड बॉय पीयूष देशमुख और जूनियर हेड गर्ल सई पाटिल चुने गए हैं। सेंट जॉन हाउस का नेतृत्व कर रहे हैं: हाउस कैप्टन – महिमा जादौन, वाइस कैप्टन – कनिष्क माहाजन, जूनियर हाउस कैप्टन – अन्वी शर्मा, जूनियर वाइस हाउस कैप्टन – हर्षवर्धन राठौर। सेंट ल्यूक हाउस के पदाधिकारी हैं: हाउस कैप्टन – अनुष्का चौहान, वाइस कैप्टन – संदली सोनी, जूनियर हाउस कैप्टन – तमन्ना, जूनियर वाइस हाउस कैप्टन – शिवांश भावसार। सेंट मार्क हाउस का नेतृत्व कर रहे हैं: हाउस कैप्टन – ध्रुव चौधरी, वाइस कैप्टन – शांभवी मिश्रा, जूनियर हाउस कैप्टन – सृष्टि सोलंकी, जूनियर वाइस हाउस कैप्टन – आरती सिंह।सेंट मैथ्यू हाउस की नई टीम में शामिल हैं: हाउस कैप्टन – रवीना चौधरी, वाइस कैप्टन – शक्ति एस. नागर, जूनियर हाउस कैप्टन – पुण्यश्री महापात्रा, जूनियर वाइस हाउस कैप्टन – शिव श्रीवास्तव। सांस्कृतिक समिति की संयोजक हैं मौमिता मंडल, और सचिव हैं – कनिष्का सूर्यवंशी, याशिका गिरी, आकृति परमार एवं ज़रियाती शेख। अनुशासन समिति की संयोजक हैं राधिका खींची, तथा सचिव हैं – आयुष यादव, स्वर्णिका सोलंकी, मौली जैन, लक्ष्य सिंह, प्राशुक सिंह, दिव्यांश सोंगरा, अर्पित यादव, आराध्या गुप्ता, आद्या दूबे और अविका राठौर।साहित्यिक समिति की संयोजक बनी हैं मोपिया कर्माकर, और सचिव हैं – इति उपाध्याय, आद्या वैश्य, सिंधुजा पंडा, याशिका राजपूत, आदर्श चौधरी तथा रिद्धिमा पाटीदार।खेल समिति में संयोजक हैं ध्रुव पटेल, और सचिव हैं – यशिका दूबे, नूपुर कुचेरिया एवं अफ़्फान उद्दीन शेख।नव-निर्वाचित परिषद के सदस्यों ने शपथ ग्रहणके समय ईमानदारी, निष्ठा और टीम भावना के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में श्री पुनीत गेहलोत जी ने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को दिए जा रहे अवसरों की सराहना की, जो भविष्य में उनकीसफलता सुनिश्चित करते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निपुणिका शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती प्रगति तांबे द्वारा प्रस्तुत किया गया।




Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...