देवास। शा.उ.मा.विद्यालय सिंगावदा में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत 119 छात्र छात्राओं में से 24 छात्र छात्राओं ने 75प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर म.प्र. शासन की योजना के अंतर्गत लेपटाप की राशि प्राप्त की। इन छात्र छात्राओं का सम्मान संस्था प्राचार्य अनिल सोलंकी एवं समस्त स्टाफ ने किया। इनका हुआ सम्मान
खुशबू मकवाना 86.2 प्रतिशत, यश भावसार 85.6 प्रतिशत, रितिक तंवर 85 प्रतिशत, शीतल परमार 84 प्रतिशत, रचना सोलंकी 82.2 प्रतिशत, पायल हनोतिया 81.6 प्रतिशत, महेश्वरी राठौर 81.4 प्रतिशत, दीपिका पंड्या 80.8 प्रतिशत, सुमित्रा राठौर 80.6 प्रतिशत, अर्पिता चौहान 80.6 प्रतिशत, विशाल कुशवाह 80.6 प्रतिशत, दीपा राठौर 80.6 प्रतिशत, जया प्रजापति 79.2, निकिता 78.6 प्रतिशत, रोशनी 78.4 प्रतिशत, शिवपालसिंह 78 प्रतिशत, कीर्ति राठौर 77.6 प्रतिशत, निकिता 77.6 प्रतिशत, सोनिया 77.4 प्रतिशत, मेघा परमार 77 प्रतिशत, खुशी मकवाना 76.6 प्रतिशत,, कार्तिक 76.2 प्रतिशत, गोविंद 75.6 प्रतिशत, निकिता झाला 75 प्रतिशत। उक्त जानकारी शिक्षक बसंत व्यास ने दी।
0 Comments